Follow Us:

बाली के बयानों में हमेशा झलकती है अनुशासनहीनता : CM

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिंदे के हिमाचल दौरे पर उजागर हुए बाली-वीरभद्र विवाद अब बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चिंतपूर्णी में मोर्चा संभालते हुए बड़ा बयान दिया है। मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाली के बयानों में हमेशा अनुशासनहीनता झलकती है। मैंने ही उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया है और रही बात उन्हें हटाने की तो चुनाव सिर पर हैं और मंत्रिमंडल से किसी को भी हटाने की जरूरत नहीं है।

सांसद ने किया क्रिकेट का बेड़ा गर्क: CM

चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मिशन रिपीट को अंजाम देगी। रही बात बीजेपी के नेताओं तो सांसद अनुराग ने क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया है। कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं है असली बिखराव तो बीजेपी के अंदर है।

रंजीत रंजन का दावा, 68 सीटें जीतेगी कांग्रेस

हिमाचल कांग्रेस की सहप्रभारी  ने प्रदेश में 68 सीटें जीतकर दोबारा सत्तासीन होने का दावा किया है। रंजीत रंजन ने कहा कि बीजेपी ही कांग्रेस में मतभेद की बातें फैला रही है, जबकि कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। बीजेपी सिर्फ जुमलों वाली पार्टी है और बीजेपी ने हमेशा जनता को छलने का काम किया है।