हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरु हो जायेगा। ये सत्र छ दिनों चलेगा और शनिवार को संपन्न हो जायेगा। सत्र शुरु होने से पहले आज शाम तक सीएम, मंत्री सहित दोनों ही पार्टियों के विधायक धर्मशाला पहुंच जायेंगे । कई विधायक और मंत्री धर्मशाला पहुंच गये हैं तो कई अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
सत्र शुरु होने से पहले आज दिन काफी अहम है। कारण दोनों ही पार्टियों के सदस्य सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। बीजेपी जहां विपक्ष के हमलों से बचाव की रणनीति बनायेगी। वहीं कांग्रेस इस बात की चर्चा करेंगी कि किन किन मुद्दों पर सरकार को विधानसभा में घेरा जाए।
अभी तक जो जानकारी है, उसके मुताबिक कांग्रेस के कई विधायक पहले दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खराब सेहत के कारण इस सत्र में शामिल नहीं होंगे। वहीं अलग-अलग कारणों से कई सदस्य पहले दो तीन दिन या पूरे सत्र में शामिल नहीं होंगे।