हिमाचल प्रदेश कांग्रेन ने अपने बागी नेताओं को झटका दिया है। कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के निर्देशानुसार कांग्रेस कैंडिडेट्स के सामने लड़ रहे बागी उम्मीदवारो को कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। अब जो आजाद प्रत्याशी कांग्रेस कैंडिडेट्स के खिलाफ लड़ रहे हैं उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनकी प्राथमिक सदस्यता 6 साल के लिए रद्द कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस में पुराने नेताओं में जो आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं उनमें शिमला से हरीश जनारथा, नालागढ़ से हरदीप बाबा, दंरग स पूर्ण चंद ठाकुर, रामपुर से सिंघी राम, पालमपुर से बैनी प्रसाद, शाहपुर से विजय सिंह मनकोटिया और लाहौल स्पीति से राजेंद्र कारपा के नाम शामिल हैं।