Follow Us:

हमारा काम रिपोर्ट बनाना, टिकट देना हाईकमान के हाथ: शिंदे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने चुवाड़ी चंबा में टिकट आवंटन को लेकर कहा कि हमारा काम रिपोर्ट बनाना है और टिकट देना हाईकमान का काम। शिंदे ने कहा कि चुनावों में पोलिंग बूथ का नेता ही जीत दिलाता है, इसलिए सभी को एकजुट होकर चुनावों में जीत पक्की करने के लिए आगे बढ़ना है। चुवाड़ी में भीड़ देखकर गदगद हुए कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आधी रोटी खाएंगे, सोनिया-राहुल को लाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम कौन है ये मायने नहीं रखता…

इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी रंजीत रंजन ने कहा कि हिमाचल में यह बात मायने नहीं रखती कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है और सीएम कौन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां की जनता के दिलों में बसती है, इसीलिए यह बात मायने रखती है कि उस जनता का विकास हो और उसका भरोसा कायम रहे और जनता जानती है विकास किसने करवाया है।