Follow Us:

मानसून सत्र: स्पीकर की कुर्सी से लौटते हुए फिसलीं कांग्रेस नेता

पी.चंद. शिमला |

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में सदन के अंदर बुधवार को आशा कुमारी स्पीकर की कुर्सी से वापस जाते हुए सीढ़ियों पर पांव फिसलने के बाद गिरने से बाल-बाल बच गईं। दरअसल जब बीजेपी के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्पीकर ने 15 मिनट लिए स्थगित की। उस बीच आशा कुमारी स्पीकर की कुर्सी पर आईं और सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। जब वह वापस जाने लगी तो अचानक से उनका पांव फिसला और मुड़ गया।

जब मुझे निलंबित किया था, तो आशा कुमारी को क्यों नहीं: सुरेश भारद्वाज

स्पीकर की कुर्सी पर जाकर कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करने पर बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने आशा कुमारी पर तंज भी कसा था। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जब वह स्पीकर की कुर्सी पर बैठे थे तब उन्हें दो दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। आज जब आशा कुमारी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी हैं, तो उन्हें भी निलंबित किया जाए। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आशा कुमारी उनकी इजाज़त से उनकी कुर्सी पर गईं और सदन को स्थागित करने की घोषणा की।