हमीरपुर के भोरंज विधासभा क्षेत्र के विधायक डॉ अनिल धीमान पर कांग्रेस नेता प्रेम कौशल ने निशाना साधते हुए कहा कि डॉ धीमान राजनीति के काबिल नहीं हैं, वह केवल ऑफिशियल काम ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भोरंज में 30 साल से बीजेपी का राज रहा है इसी कारण आज भोरंज इतनी पिछड़ी हालत में है। यहां पर जो भी काम हुए हैं वे कांग्रेस राज में ही हुए हैं, इसके बाद विकास पर बट्टा लग गया है।
कौशल ने कहा कि डॉ धीमान ने विधानसभा में सिविल अस्पताल के मुद्दे को कभी उठाया ही नहीं है, इसी वजह से इसका हाल खराब है। जब इनकी सरकार थी तब ये विकास नहीं करवा पाए और जब कांग्रेस की सरकार है, तो कहते हैं कि विपक्ष में है कुछ नहीं कर सकते। लेकिन, विधायक चाहे किसी भी पार्टी की सरकार क्यों न हो वह अपने क्षेत्र का विकास कर सकता है।
कौशल ने कहा कि भोरंज को एक दमदार और फाइटर विधायक की आवश्यकता है, जो भोरंज का विकास करवा सके। उन्होंने कहा कि भोरंज का दुर्भाग्य है कि एक ही परिवार का सत्ता पर कब्जा है। उन्होंने कहा कि वह डॉ धीमान का सम्मान करते हैं, परंतु डॉ धीमान झूठ और फरेब की राजनीति न करें।