बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला ठाकुर ने इस बार मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। इसके बाद से उनके बीजेपी के शामिल होने की अटकलों को और हवा मिली है। क्योंकि, पिछले काफी समय से उर्मिल ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और उनके बिना शर्त वापसी की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सारा मामला पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ध्यान में है, क्योंकि उर्मिल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती हैं।
कांग्रेस में वही टिकेगा जो कांग्रेसी बनकर रहे: नरेश ठाकुर
जब इस बारे में हमीरपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उर्मिल ठाकुर का निजी मामला हो सकता है और इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कि बीजेपी से कई लोग कांग्रेस में आए और फिर चले गए। लेकिन, कांग्रेस में वही रुकेगा जो सेवा के लिए आया हो और कांग्रेसी बनकर रहे। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर उर्मिल ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने पर कुछ नहीं कहा, लेकिन बयान से यह साफ लग रहा था कि कहीं कुछ तो चल रहा है। खैर, विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि आखिर माज़रा क्या है।