बीजेपी नेताओं के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सबसे बड़ी चुनौती हैं, इसलिए उनपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह बात वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कही। इन नेताओं ने कहा कि बीजेपी वीरभद्र सरकार की लोकप्रियता से भी घबराई हुई है। अगर ऐसा नहीं होता तो बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का हिमाचल में डेरा नहीं लगा होता।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में भारी हार के आभास से मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख में बीजेपी हर तरह के झूठे प्रचार फैलाने में लगी है, लेकिन जनता सच जानती है और इन झूठे बहकावों में आने वाली नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने प्रदेश को मिलने वाली विभिन्न केंद्रीय पोषित योजनाओं को कम किया है और विभिन्न योजनाओं के लिए मिलने वाला पैसा भी रोका गया है।