Follow Us:

कांग्रेसी विधायकों को नहीं मिल रहा ‘हिमाचल भवन’ में कमरा!

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

कांग्रेस के नेताओं की मानें तो उन्हें नई फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस से जुड़े नेताओं को दिल्ली और चंडीगढ़ में ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में प्रदेश सरकार से भी शिकायत की गई है। दरअसल, जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से कांग्रेस के लोग चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में बुकिंग नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं। कांग्रेस से संबंधित नेताओं को कमरे ही नहीं अलॉट हो पा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक सतपाल रायजादा ने रोष जाहिर किया है। सुक्खू ने तो मामले को विधानसभा तक ले जाने की बात कही। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नई सरकार के गठन के बाद उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। हिमाचल भवन में बुकिंग तक नहीं मिल रही।

हालांकि, कांग्रेस के शिकायत के बाद शुक्रवार को सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया और हिमाचल भवन से संबंधित अधिकारी को बुलाकर लताड़ लगाई। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि आगे से किसी भी नेता को पार्टी के नाम पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।