हिमाचल की यात्रा पर धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने संगठन में किसी भी बदलाव की बात को खारिज कर दिया। समाचार फर्स्ट के एक सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि चुनाव तक संगठन में कोई परिवर्तन नहीं होगा। जिसको जो जिम्मेदारी मिली है वह उसी का निर्वहन करेगा।
शिंदे ने दिल्ली में राहुल गांधी से साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम आला नेताओं के साथ हुई बैठक के बारे में भी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक चुनाव को लेकर थी। राहुल गांधी ने चुनाव के मद्देनज़र पीसीसी अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं को ब्रीफिंग दी थी।
गौरतलब है कि कल ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी दिल्ली तलब किया गया था। लेकिन, बारिश की वजह से वह नहीं जा पाए थे। हालांकि, तब पीसीसी अध्यक्ष सुक्खू समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हुए थे। फिलहाल, प्रदेश प्रभारी शिंदे हिमाचल के चंबा समेत दूसरे जिलों के दौरे पर हैं और वे यहां बूथ स्तर पर पार्टी की मैनेजमेंट को जांचेंगे।