हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट के तलबगारों को जिलाध्यक्षों के हवाले कर दिया है। जिलाध्यक्ष मंडल स्तर से रिपोर्ट लेकर आने वाले विधानसभा प्रत्याशी का नाम तय करने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
टिकट आवंटन के समय यह भी देखा जाएगा कि जो टिकट के दावेदार हैं उनकी छवि इलाके में कैसी है। उनका जनाधार कितना है और क्या वह जिताऊ उम्मीदवार है। इस शर्त में यदि मौजूदा विधायक भी खरा नहीं उतरता है, तो उसका टिकेट भी कट सकता है।
कांग्रेस पार्टी महासचिव हरभजन भज्जी मानते हैं कि यदि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है तो ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर टिकेट आवंटन जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के सभी जिला अध्यक्षों से इस पर रिपोर्ट मांगी है। इसपर अमल शुरू हो गया है और उम्मीद है कि सप्ताह भर में रिपोर्ट आ जायेगी। उसके बाद आपस में बैठकर जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा।