कर्नाटक पर हिमाचल में कोहराम, कांग्रेस का सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन

<p>कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हुए उलट-फेर का सियासी असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला। हाईकमान से मिले निर्देश के बाद कर्नाटक मसले पर कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी की कार्यशैली को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। घुमारवीं में कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और पीएम मोदी के पुतले फूंके। इस दौरान विरोध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपे।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>रोहड़ू में निकाली मोदी की शव यात्रा</strong></span></p>

<p>रोहड़ू कांग्रेस ने जगह-जगह धरने दिए और प्रधानमंत्री मोदी की शव यात्रा निकाली। मेन बाजार पर लोगों ने मोदी का पुतला फूंका और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस विवादित राजनीति को लोकतंत्र की हत्या बताया। वीके अग्रवाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोडू मंडल ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में केन्द्र के इशारे पर राज्यपाल ने संविधान की धज्जियां उड़ाई गई और लोकतंत्र का गला घोंटा गया। ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है।</p>

<p>दरअसल, शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद राजनीतिक स्थिति और दिलचस्प हो गई है। कोर्ट ने बीजेपी को शनिवार शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने के आदेश दिए हैं। वहीं, बीजेपी अभी भी बहुमत के मैजिक फीगर से पीछे है। जबकि, जेडीएस और कांग्रेस अपने-अपने विधायकों पर कड़ी निगराने रखे हुए हैं।</p>

<p>गौरतलब है कि बीजेपी के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन, कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर बाजी पलटने की कोशिश की। आनन-फानन में राज्यपाल ने बीजेपी को बतौर बड़े दल होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश करने का निमंत्रण भेज दिया और येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ भी ले ली।</p>

<p>लेकिन, कांग्रेस इसे अलोकतांत्रिक बता रही है और इसके लिए गोवा विधानसभा चुनाव और उसके बाद की परिस्थितियों का हवाला दे रही है। दरअसल, गोवा में कांग्रेस सिंगल लार्जेस्ट पार्टी थी, लेकिन बीजेपी ने गठबंधन के आधार पर पहले अपना बहुमत साबित कर सरकार बना लिया।</p>

Samachar First

Recent Posts

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

22 mins ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

1 hour ago

शहीदों को नमन, शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि

  Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965…

1 hour ago

आरक्षण पर कुठाराघात, केंद्र सरकार पर प्रेम कौशल का निशाना

  Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग…

2 hours ago

मंडी में हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, मांगों को लेकर गरजे

  Mandi: हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश…

2 hours ago

कांगड़ा बनेगा वल्चर सेफ जोन, गिद्धों के संरक्षण की पहल

Hamirpur: कांगड़ा जिले में गिद्धों के 506 नए घोंसले मिलने के बाद इसे वल्चर सेफ…

2 hours ago