कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा दूसरे दिन शहीद पार्क घुमारवीं से शुरू हुई। दूसरे दिन की इस यात्रा को पूर्व सीपीएस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने झंडी दिखाकर रवाना किया है । इस यात्रा से पहले शहीद परिवारों के परिजनों और स्वतंत्रता सेनानियों को घुमारवीं के शहीद पार्क में सम्मानित किया गया है ।
इस मौके पर धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश को एकजुट करने की विचारधारा है। देश में आज जो नफ़रत का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है उसके खिलाफ कांग्रेस को आगे आ कर एकजुटता के साथ बढ़ना है । कांग्रेस की यह तिरंगा यात्रा घुमारवीं बाजार,कलरी, निहारी,पडयालग,भटेड़, भराड़ी, घंडालवीं होते हुए लदरौर पहुंचेगी तथा रात्रि ठहराव लदरौर में होगा ।
पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी भी पूरा दिन पदयात्रा में शामिल रहेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ,ब्लॉक घुमारवीं के संजीव मलहोत्रा ,शंजू सेन ,मनोहर लाल शर्मा ,राजीव शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं ।