कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी है। समाचार फर्स्ट से बातचीत में चौहान ने कहा कि पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है और संगठन मिशन रिपीट के लिए कार्य कर रहा है। रही बात मुख्यमंत्री की तो वह एक बुजुर्ग और वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उनके कहने पर उन्हें सब पार्टी कार्य दिए जाएं ये जरूरी नहीं है।
नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में हिमाचल का नक्शा बदल दिया है और हर क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है। अभी तक कांग्रेस हाईकमान से कोई भी नेता हिमाचल नहीं आया है। यही कारण है कि कांग्रेस अपने पांच साल की कार्यशैली को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है। प्रभारी शिंदे ने पार्टी को बचाने का काम किया है और सभी अपने आदेशों का पालन कर रहे हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के पास कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश में कुछ बोलने को नहीं है और यही कारण है कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता यहां आकर भरमाक बयानबाजी कर रहें हैं। लेकिन, प्रदेश में माहौल बिलकुल नहीं बदला है। इस माहौल में कांग्रेस की सरकार फिर से बनती नज़र आ रही है।