<p>राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस की साफिया जुबैर खां ने 12,228 वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में 99 के फेर में फंसी कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा हासिल कर लिया है। कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत से महज 1 कदम दूर रह गई है। हालांकि, राज्य में कांग्रेस की सरकार निर्दलियों और बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से चल रही है। लेकिन इस जीत से पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है।</p>
<p>गौरतलब है कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था। जिस कारण इस सीट पर 28 जनवरी को मतदान करवाया गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 79.04 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें 20 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी के बीच था। जहां कांग्रेस से पूर्व विधायक और एआईसीसी के सचिव जुबैर खान की पत्नी साफिया खान मैदान में थीं।</p>
<p>कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी साफिया खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12228 मतों से हराया। वहीं, बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस से साफिया खान को 83,311 और बीजेपी से सुखवंत सिंह 71,083 वोट मिले। रामगढ़ विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के अलावा चुनावी मैदान में उतरे दलों के लिए ज्यादा अहम था। खास तौर पर बीएसपी के लिए यह सीट इसलिए मायने रखती थी क्योंकि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने यहां की 6 विधानसभाओं में बड़ा फैक्टर बनकर उभरी थी।</p>
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…