ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने सदर विधानसभा दौरे के दौरान बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है। अनिल शर्मा ने कहा कि यदि बीजेपी के नेता विकास के मामले पर बात करना चाहते हैं तो खुले मंच पर आकर बात करें। वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि सदर में जो विकास हुआ है, वह कांग्रेस सरकार की देन है और बीजेपी इस विकास का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि बीजेपी नेताओं का झूठ इस बात से साबित होता है कि जिस शहीद स्मारक के लिए बीजेपी नेता केंद्र से 50 लाख मिलने की बात कह रहे हैं, जबकि केंद्र ने ऐसी कोई राशि जारी हीं नहीं की है।
शर्मा ने कहा कि आजकल चुनावी मौसम होने के कारण बीजेपी के नेता झूठा प्रचार करने में मशगूल हो गए हैं और जनता को गुमराह कर रहें है। अनिल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि जनता बीजेपी के झूठे प्रलोभनों में आने वाली नहीं है।