हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट होते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। आए दिन राजनेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करे जनता का ध्यान अपनी और आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरूपम ने शिमला में प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ”देश के आर्थिक हालात श्रीलंका जैसे ही हैं। अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करने में लगी है।”
वहीं, केंद्र सरकार के 8 साल के कार्यकाल को लेकर संजय निरुपम ने कहा, “मोदी सरकार के 8 साल केवल गोलपोस्ट बदलने और असफलताओं को छिपाने वाले ही रहे हैं। देश के पढ़े लिखे 22 करोड़ लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है काबलियत होने के बावजूद बेरोजगार नौकरी के आवेदन ही नहीं कर रहे हैं। 27 करोड़ लोगों का कोरोना के चलते पहले ही रोजगार छुट चुका है।”
संजय निरुपम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सक्रियता के डर के मारे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कें नोटिस भेज कर प्रताड़ित करने की कवायद शुरू कर दी है। निरूपम ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को कांग्रेस ने राजस्थान चिन्तन शिविर के एकदम बाद सरकार का ईडी के नोटिस देना साफ करता है कि सरकार कांग्रेस की सक्रियता से डरती है और इसी को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को जांच एजेसियों के ज़रिए परेशान करना शरू कर दिया है जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।