Follow Us:

कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ CPIM ने खोला मोर्चा

गौरव |

सीपीआईएम सीटू ने कुल्लू में आज 16वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का आगाज किया। इस दौरान सीपीआईएम नें  कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की पूर्व सरकार के कार्यकाल में गरीबों पर हुए अत्याचार को कम करने के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ बीजेपी सरकार बनाने का मौका दिया था लेकिन ये सरकार भी नई किस्म की निकली।

सीपीआईएम ने कहा कि वह प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और संघर्ष का रास्ता अपनाएगी ताकि बीजेपी को जनता से किए वादों को याद दिलाया जा सके। सम्मेलन के दौरान विधायक एवं सीपीआईएम के राज्य और केंद्र के सदस्य राकेश सिंघा, केंद्रीय नेता एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली और प्रदेश के सीपीआईएम नेता डॉ. ओंकार शाद ने जनता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की उम्मीदों के विपरीत इस सरकार के कार्यकाल में भी गरीबों को प्रताडि़त करने का काम जारी है और गरीब, दलितों और विधवाओं को उनकी जमीनों से खदेड़ने का काम इस सरकार में भी जारी है। लेकिन सीपीआईएम गरीबों पर होने वाले इन जुल्मों को देखकर चुप नहीं रहेगी।