Follow Us:

कसौलीः रक्षामंत्री ने मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 15 करोड़ रुपए किए मंजूर

समाचार फर्स्ट |

पश्चिम कमान चंडीगढ़ की 8 छावनियों को शौच मुक्त बनाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को कसौली पहुंची। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने संपूर्ण स्वच्छ 8 छावनी बोर्ड के सभी पार्षदों को सम्‍मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री के तौर पर जिम्‍मेदारी संभालना भले ही उनके लिए नया काम है, लेकिन वह देश की रक्षा के लिए 24 घंटे सेवारत रहेंगी। इस मौके पर सीतारमण ने मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 15 करोड़ रुपए मंजूर किए है। जिससे कसौली की पार्किंग की समस्या भी जल्द दूर होगी।

कार्यक्रम के दौरान सांसद वीरेंद्र कश्यप सहित सेना के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है क‌ि इस मौके पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कसौली में हिमाचल के सभी परिषदों को सम्मानित करना था। वहीं कारणवश कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरूण जेटली शामिल नहीं हो पाए।