त्रिपुरा और नागालैंड में मिली जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दी। इन राज्यों में बीजेपी ने वामपंथी अत्याचारों के बावजूद कड़ी मेहनत की जिसके चलते ये राज्य भी कांग्रेस और माकपा मुक्त हो गए। इन राज्यों के परिणामों का असर आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बड़ी भूमिका निभाएगा।
पूर्व सीएम ने इस जीत को शांति तथा अहिंसा की डर के ऊपर जीत बताया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में कभी हमारी पार्टी का एक भी विधायक चुन कर नहीं आता था, लेकिन आज हम इन राज्यों में सरकार बनाने की स्थिति में हैं। अपार समर्थन इन राज्यों के लोगों से हमें मिला है। ये सब मोदी सरकार की बेहतरीन लोकहितकारी कार्य प्रणाली एवं अमित शाह के कुशल नेतृत्व के दम पर ही पार्टी शिखर पर है।