Follow Us:

महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल रही डबल इंजन की सरकार: इंद्रदत्त लखनपाल

जसबीर कुमार |

बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने महंगाई को लेकर डबल इंजन सरकार का घेराव किया। विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी ने जीत का लोगों को महंगाई का तोहफा दिया है। लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है। बढ़ती महंगाई से आम आदमी का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। डबल इंजन की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी।

वहीं, बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने आम आदमी पार्टी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि AAP का हिमाचल प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है। हिमाचल में केवल दो ही पार्टियां है। AAP में केवल वही लोग शामिल हो रहे हैं जो कांग्रेस और भाजपा से नाराज चल रहे हैं या टिकट के चाहवान हैं । लेकिन फिर भी यह लोग AAP से नाता तोड़कर घर वापसी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP ने लोक लुभावने वायदे कर सत्ता को हासिल किया है। लेकिन सत्ता संभालने के बाद AAP को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।