<p>जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना और महंगाई की मार झेल रही जनता को त्यौहारी सीजन में सरकार ने महंगाई का तोहफा दिया है। सरकार ने डिपुओं में मिलने वाली सस्ती दालें महंगी कर दी हैं। जिस कारण लाखों परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नई दरों के मुताबिक राशन डिपो पर जो दाल 40 रुपये थी उसके दाम 45 रुपये हो गये हैं। जो दाल 45 रुपये थी वह अब 50 रुपये मे मिलगी डिपो में बढ़ते दामों से गरीब आदमी परेशान हो गया। </p>
<p>छाजटा ने कहा की कोरोना काल में जहां गरीब लोगों की नौकरियां चली गई है, वहीं दूसरी तरफ फेस्टिवल सीजन में महंगाई ने कमर तोड़ दी है। बाजार में इन दिनों कोई भी सब्जी 50 रुपये से कम दामों पर नहीं बिक रही है। दूसरी ओर सरकार ने डिपो में मिलने वाले राशन को भी महंगा कर दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीद थी कि राशन के दामों में कटौती होगी, लेकिन सरकार ने इसके उलट राशन के दामो को बढ़ा दिया हैं।</p>
<p>उन्होंने कहा कि जहां पेट्रोल डीजल, बस किराया, प्याज, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। वहीं, दूसरी तरफ वाहनों का पंजीकरण की फीस 6 से 15% बढ़ा दी गई है। यह सरकार हर तरफ जनता को महंगाई प्रोस रही है। जिससे आम जनता आहत हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और सोई हुई सरकार को जगाएंगी ।<br />
</p>
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…