लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन करीब आ चुका है, रविवार से मंगलवार के बीच कभी भी चुनाव की तारीख का एलान हो सकता है। चुनाव आयोग की आज रविवार को विज्ञान भवन में प्रेसवार्ता हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, आज से मंगलवार तक चुनाव आयोग ने विज्ञान भवन की बुकिंग कराई है।
सम्भावना यह भी है कि लोकसभा चुनावों के साथ ही आंध्रप्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, के विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा हो।
जानकारी के अनुसार लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में हो सकते हैं। मतदान 7 या 8 चरणों में हो सकते हैं, पहले चरण का मतदान 12 अप्रैल को और मतगणना मई के तीसरे हफ्ते में हो सकती है।
बता दें कि कल शनिवार को 3 घंटे तक हुई चुनाव आयोग की बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया। तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव प्रचार में सुरक्षा बल के जवानों की तस्वीर के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई है। साथ ही सभी दलों को चिट्ठी भेजकर तुरंत रोकने के निर्देश दिए गए हैं।