Follow Us:

कौल ने खुद नहीं खरीदी थी टोपी, CM ने किया टोपी का अपमान: विप्लव

नवनीत बत्ता |

टोपी पर चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कोसती हुईं और बीजेपी सांसद के सुर में सुर मिलाती नज़र आईं। विप्लव ने कहा कि टोपी हिमाचल की शान और पहचान है। इसके रंग को लेकर किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

विप्लव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सीएम को जो टोपी दी उसे वह खुद खरीद कर नहीं गए थे, बल्कि कार्यक्रम के आयोजकों ने ही यह दी थी। मुख्यमंत्री ने कौल सिंह की भेंट का इस तरह से अपमान नहीं करना चाहिए था, इस तरह की राजनीति से हिमाचल का नाम खराब होता है। इस तरह की राजनीति निंदनीय है।

गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी टोपी प्रकरण को लेकर वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री पहले खुद लाल टोपी पहनते थे और उनके बेटे विक्रमादित्या भी लाल टोपी पहन चुके हैं। टोपी चाहे जिस भी रंग की हो पहले ये हिमाचल की शान को दर्शाती है और इस पर राजनीति गलत है।