कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर रमेश डोगरा ने 200 कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने उनका कार्यकर्ताओं समेत पार्टी में स्वागत किया और पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी का चेहरा बनाया।
धूमल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर पूरे हिमाचल में चरम पर है, जिससे कांग्रेस की बड़े नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। चुनावों के आते ही बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस अब कुछ दिनों की मेहमान पर गई है। कांग्रेस की डूबती नैया से पार्टी के नेता भी अपनी कुर्सी बचाने का काम कर रहे हैं जबकि जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
बता दें कि डॉक्टर रमेश डोगरा जो वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट पर स्व आईडी धीमान के खिलाफ चुनाव लड़े थे लेकिन चुनाव हार गए थे। उपचुनावों में कांग्रेस से बगावत कर उन्होंने आजाद चुनाव लड़ा, लेकिन फिर से चुनाव बुरी तरह हार मिली। इसके बाद आज धूमल के समक्ष अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का हाथ थाम लिया।