हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल ने हिमाचल की राजनीतिक सियासत में खलबली मचा दी है। इसी के साथ दोनों पार्टियों के नेता अब खुल कर बोलने को तैयार हो गये हैं। एग्जिट पोल के बाद समाचार फर्स्ट से जहां बीजेपी नेता ने एग्जिट पोल के तौर पर सरकार बनाने का दावा ठोका, वहीं कांग्रेस नेता एग्जिट पोल से कुछ नाराज दिखे।
एग्जिट पोल के बाद बीजेपी के उपाध्य़क्ष गणेश दत्त ने कहा कि समाचार फर्स्ट की एग्जिट पोल में बीजेपी कांग्रेस से लीड कर रही है। 18 दिसंबर को चुनावों के परिणाम आने वाले हैं और इस दौरान बीजेपी हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है। धूमल के नेतृत्व में बीजेपी जीत दर्ज करेगी और देश के साथ हिमाचल भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि एग्जिट पोल आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस पिछली बार की तरह एक बार फिर सरकार बनाएगी और सत्ता में वापसी करेगी। पिछले पांच सालों में भरपूर विकास हिमाचल में हुआ है और इसी की बदौलत हिमाचल में कांग्रेस मिशन रिपीट करेगी।