<p>देश में चली मोदी की सुनामी ने सभी विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया। राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर सातों सीटें भाजपा के खाते में गई हैं। पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यहां एक शानदार जीत हासिल की है। गंभीर ने जीत हासिल करने के साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को आड़े हाथों लिया।</p>
<p>गौतम गंभीर ने लिखा, ‘ना ही लवली कवर ड्राइव और ना ही कोई आतिशी बल्लेबाजी। यहां सिर्फ बीजेपी की गंभीर विचारधारा ही जीत पाई है, जिसका लोगों ने सपोर्ट किया है। मैं बीजेपी के सभी साथियों का शुक्रिया करना चाहता हूं। हम लोगों के विश्वास को नहीं तोड़ेंगे।’</p>
<p> Neither it’s a ‘Lovely’ cover drive and nor it is an ‘आतिशी’ बल्लेबाज़ी। It’s just the BJP’s ‘गंभीर’ ideology which people have supported। Thanks a lot to all the @BJP4India and @BJP4Delhi team-mates for getting this mandate। We won’t fail people’s choice। #EkBaarPhirModiSarkar<br />
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 23, 2019</p>
<p>इतना ही नहीं गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में दिल्ली वालों को भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि मैं पूर्वी दिल्ली के लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।</p>
<p>पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर को 6 लाख से अधिक वोट मिले हैं। यानी उन्हें करीब 54 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं। इस सीट पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की आतिशी रही हैं।</p>
<p>आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी। तभी से ही वह ट्विटर पर एक्टिव थे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमलावर थे। इतना ही नहीं, आतिशी की तरफ से गंभीर के खिलाफ फर्जी पर्चे बांटने का आरोप लगाया गया था। जिसपर आतिशी और गंभीर के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी।</p>
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…