पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि तमसो मा ज्योतिर्गमय। अंधेरे पर प्रकाश की जीत के पर्व दीपावली की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी अन्न धन सुख समृद्धि से आपके भंडार भरें यह प्रार्थना करता हूं। इस बार महापर्व कोरोना जैसी आपदा के बीच हमें मनाना पड़ रहा है।
प्रदेश में आंकड़े रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं कई लोग असमय काल का ग्रास भी बने हैं। जिन परिवारों के लिये यह आपदा कभी न भरने वाले जख्म दे गई है वो लोग वास्तविक स्तिथि का जानते हैं। इसे हल्के में न लें। सबसे निवेदन है सतर्क रहें सजग रहे नियमों और निर्देशों का पालन करें अपने आप को अपने परिवार को इस महामारी से दूर रखें। एक बार पुनः महापर्व की आपको बहुत बहुत बधाई।