आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर बागवानों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. बुधवार को शिमला में प्रदेश वार्ता कर AAP किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो चुका है लेकिन सरकार बागवानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने सरकार से कार्टन की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने और मंडियों की दुर्दशा सुधारने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है.
अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि आज ठीक वही स्थिति बनती जा रही है जो मार्च 1990 मे बनी जिसके बाद बागवानों को आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि आज बागवान परेशान हैं और सेब सीजन शुरू हो चुका है जबकि सरकार बागवानों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही. सेब कार्टन कंपनियों ने योजनाबद्ध तरीके से कीमतें बढ़ा दी हैं लेकिन सरकार इसे रोकने में विफल रही.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानो को पिछले साल हुए नुकसान की अभी तक कोई भरपाई नहीं हो पाई है और समर्थन मुल्य मात्र छलावा बनकर रह गया है. पिछले कई सालों कि पेमेंट किसानों को अभी भी नहीं हो पाई है. एपीएमसी एक्ट लागू नहीं हो पाया है जिस कारण बागवानों की फसल की खुली लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के बागवानों की समस्याओं को लेकर पार्टी सजग है और बागवानों के संघर्ष में उनके साथ है.