पॉलिटिक्स

हिमाचल में डबल इंजन की सरकार फेल, सीएम ने पौने पांच साल फरमाया आराम: सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है. विकास के मामले में प्रदेश दस साल पीछे चला गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पौने पांच साल आराम ही फरमाया. अब चुनाव नजदीक आते देख प्रदेश का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं.

पुलिस पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री ने झूठ बोला है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बाते भोरंज में जनसभा के दौरान कहीं हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पिछले चुनाव घोषणा पत्र में बेरोजगारों के लिए रोजगार नीति बनाने का वादा किया था, जिसे सरकार पूरा नहीं कर पाई. यह 14 लाख बेरोजगारों के साथ धोखा है. पुलिस पेपर लीक मामले ने सरकार की कथनी और करनी की पोल खोल दी है.

मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी, जिसकी आज तक अधिसूचना जारी नहीं हुई. कांग्रेस ने 90 दिन के भीतर जांच पूरी कराकर दोषियों को सजा देने की मांग की थी, लेकिन अब तक जांच शुरू न होने से साफ है कि सरकार और पुलिस के संरक्षण में पेपर लीक हुआ है. कांग्रेस सत्ता में आते ही इस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजेगी.

सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने का काम किया है. हर भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं. यह सरकार पेपर लीक सरकार बनकर रह गई है. अग्निपथ योजना युवाओं के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है. केंद्र सरकार ने सेना में जाने की प्रक्रिया पूरी कर चुके युवाओं को ठगा है. सरकार को भर्ती रद्द ना करें. उन्हें सेना में नौकरी देनी चाहिए थी.

महंगाई सातवें आसमान पर है, घरेलू रसोई गैस का सिलिंडर 1100 रुपये का हो चुका है. सरकार राहत देने के बजाय महंगाई पर मौन है. अगर मनरेगा योजना न होती, तो गरीब को घर चलाना मुश्किल हो जाता. भाजपा तो सत्ता में आते ही इसे भी बंद करने को तैयार थी. कांग्रेस के विरोध के कारण मनरेगा को बंद नहीं किया जा सका.

प्रचार समिति अध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के साथ ही पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा देगी, जिससे के रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उत्पन्न हों. भाजपा सरकार अब दो महीने की रह गई है. जनता इनकी नीतियों से तंग है और चुनावों में सबक सिखाएगी.

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

12 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

13 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

13 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

13 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

13 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

15 hours ago