Follow Us:

सरकार ने कर्फ्यू काल में किया धारा 144 का उल्लंघन, जनसभाएं कर जुटाई भीड़: कौल सिंह

बीरबल शर्मा |

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर कोरोना से जंग लड़ने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं कर्फ्यूकाल में धारा 144 का उल्लंघन करती नजर आई है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने स्वयं सरकारी कार्यक्रमों को लेकर जन सभाएं कर भीड़ जुटाने का प्रयास किया, जिसके नतीजन दुर्भाग्यवस आज कोरोना की चपेट में आकर कई हमारे अपने सदा के लिए हमसे दूर हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस का आयोजन सरकार ने पधर में किया। इसके उपरांत कुन्नू के हरडगलू में एक बड़ी जनसभा का आयोजन कर धाम का आयोजन किया। सोशल डिस्टेंस की इस दौरान धज्जियां उड़ाई गई। उन्होंने कहा कि आज पधर क्षेत्र और चौहारघाटी क्षेत्र में कोरोना मरीजों की जो तादात बढ़ी है। इसमें भी सरकार की लापरवाही सामने आई है। 

कौल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिमला और चंबा में बैठकर अपने गृह क्षेत्र सराज की करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअली कर सकते हैं तो हरड़गलू में भीड़ जुटाने के पीछे सरकार की मंशा को उन्होंने क्षेत्र में कोरोना महामारी फैलाने के लिए जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुक्कू के गांव खजरी, पनारा, उरला पंचायत के गावों, टांडू, पाली, कुन्नू, चौहारघाटी के बरोट, लपास, लटराण, कथोग, बरधान, बोचिंग, टिक्कन, लचकंडी, धमच्चयाण, कुंगड़, रूलंग गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंप्लिंग करने पर भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी पंचायतों में स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं। 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों में आफ लाइन वेकसीन रजिस्ट्रेशन सुविधा तुरंत उपलब्ध करवाने की सरकार से मांग की है। आज सूबे में विकास के कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना से बहुत मौतें हुई हैं। कोरोना फैकल्टी रेट तेजी से बढ़ा है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। 

कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विकास खंड में क्षेत्र की लगभग 40 पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को सेनेटाइजर की कैनियां वितरित की। गुरूवार को औट तहसील की पंचायतों को सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा। कोरोना की इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से उन्होंने पात्र परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने की भी बात कही।