Follow Us:

हमीरपुर: टिकट की आड़ में CM के सामने नेता का शक्तिप्रदर्शन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में कांग्रेस में टिकट के चाहवान अपने जुगाड़ भिड़ाने में लगे हुए हैं। अपने आपको बेहतर साबित करने के चक्कर में इन नेताओं का आपसी तनाव मंचों पर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे के दौरान जब एक मंच पर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए विनोद ठाकुर भाषण देने लगे तो पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया के समर्थक पठानिया जिंदाबाद के नारे लगाने लग गए।

कुलदीप पठानिया के पक्ष में नारेबाजी होती देख विनोद ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी ताकत को ज़ाया न करें, बल्कि अपनी एनर्जी बचाकर रखें और चुनावों का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि इन नारों की जरूरत चुनावों में पड़ेगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी बंद कर दी। यही नहीं, विनोद ठाकुर ने बाद में कहा कि मैं बहुत समय बीजेपी में रहा हूं मुझे पता है कि कांग्रेस के लोग कितना काम करते हैं…

कुलदीप पठानिया ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है, लेकिन विनोद ठाकुर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद समीकरण बदल गए हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री के सामने राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए पठानिया के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, बाद में नारेबाजी बंद कर दी गई, लेकिन इससे जनता के बीच ये मैसेज जरूर गया कि इन दोनों में टिकट को लेकर अंदरखाते तकरार चल रही है।

बता दें अभी रविवार रात को ही सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल और पूर्व विधायक मंजीत डोगरा के बीच हाथापाई हुई थी, जिसकी खूब चर्चा हो रही थी। अब ऐसे में कुलदीप और विनोद के बीच का तनाव सामने आने से गुटबाजी को और हवा मिली है।