Follow Us:

GS बाली के बयान से फिर बना सस्पेंस, बीजेपी या कांग्रेस?

गौरव |

कुल्लू दौरे पर गए परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को फिर से हवा दे दी है। मीडिया को संबोधित करते हुए बाली ने कहा कि वर्तमान में मैं कांग्रेस सरकार में सीनियर मंत्री हूं और एक वरिष्ठ नेता के रूप में काम कर रहा हूं। भविष्य में क्या होगा इस पर चर्चा करना मैं उचित नहीं समझता और ना ही मैंने भविष्य की राजनीति की है।

सरकार-संगठन में ठनी राऱ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बाली ने साफ किया कि दोनों को बीच किसी तरह के भेदभाव नहीं हैं। सरकार और संगठन में सबकुछ ठीक चल रहा है, दोनों में अच्छा तालमेल हैं और कांग्रेस को इसका आवश्य लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि काफी समय से परिवहन मंत्री जीएस बाली की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगती रही हैं। वहीं, बीते दिनों मुख्यमंत्री और उनके बीच तीखी बयानबाजी और उसके बाद सुलह की कवायद भी काफी सुर्खियां बटोरीं। अब एक बार फिर से उनके बयान ने सस्पेंस को काफी गहरा दिया है।