परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रिटायर होना चाहते हैं तो उन्हें किसी से इजाज़त लेने की जरूरत नहीं है, वह जब चाहें रिटायरमेंट ले सकते हैं। अगर मुझे रिटायरमेंट चाहिए होगी तो मैं किसी से इजाज़त नहीं लूंगा, बल्कि सीधी घोषणा करूंगा। यह बात बाली ने ऊना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही।
परिवहन मंत्री ने कहा कि चुनावों किसके नेतृत्व में लड़े जाने हैं अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन, जल्द ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी यह साफ कर देंगे। उनका जो भी आदेश होगा वह सबके लिए मान्य होगा। इसलिए, पार्टी नेताओं को फिजूल बयानबाजी छोड़कर चुनावों पर फोकस करना चाहिए। बाली ने कहा कि आपसी कलह से सिर्फ पार्टी को नुकसान होगा, जो सही नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बजौरा में कहा था कि वह 84 साल का हो गए हैं और रिटायर होना चाहते हैं। लेकिन, हाईकमान इंकार कर रहा है और वह उनके निर्देश पर ही काम कर रहे हैं।