परिवहन मंत्री जीएस बाली ने धर्मशाला में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि कौन क्या फिजूल बयानबाजी कर रहा है और किसके खिलाफ कह रहा है ऐसी बातों पर प्रतिक्रिया देने का वक्त मेरे पास नहीं है। कांग्रेस में जो भी चल रहा है इस पर हाईकमान की नजर बनाए हुए है और इस पर हाईकमान को रिएक्ट करना चाहिए। एक ओर विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और दूसरी ओर पार्टी नेता फिजूल की बयानबाजी कर मिशन रिपीट के उद्देश्य पर फोकस नहीं कर रहे।
एक अन्य सवाल के जवाब में बाली ने कहा कि मेरा स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा के साथ कोई मतभेद नहीं था। यही नहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मैं पार्टी हाईकमान के दायरे में हैं, इसलिए शिंदे सारी स्थिति संभाल लेंगे और पार्टी के सभी नेता एकजुटता से काम कर रहे हैं।
मैं अपने विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आऊंगा बाकियों के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मैंने अपने कार्यकाल में जो विकास करवाया है, उसके दम पर मुझे यकीन है कि जनता मेरे साथ है और जनता के आशीर्वाद से मैं अपने विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर जीत कर आऊंगा।