हमीरपुर: कांग्रेस सेवा दल ने IPH मंत्री पर लगाया क्षेत्रवाद का आरोप

<p>कांग्रेस ने IPH मंत्री पर हमीरपुर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सेवा दल के जनरल सेक्टरी रजनीश ठाकुर ने IPH मंत्री महेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमीरपुर जिला के साथ भेदभाव की हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि जल शक्ति विभाग में पुराने लोगों को निकाला जा रहा है और नए लोगों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि IPH मंत्री सरकारी नौकरियों में अपने लोगों को भरने के लिए चोर रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं और जो योगय युवा हैं उनके साथ सरेआम नाइंसाफी की जा रही है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि हमीरपुर में लोगों को कई दिनों के आवेदन के बाद भी सीवरेज के कनेक्शन आसानी से नहीं मिल रहे हैं। लेकिन मंत्री महोदय के बेटे के एक फोन से ही जो उनके इलाके के लोग हमीरपुर में अपने घर बना चुके हैं एक फोन से ही IPH विभाग कनेक्शन दे रहा है ।</p>

<p>उन्होंने कहा इतना ही नहीं जो युवा लंबे समय से आउटसोर्स के आधार पर यहां पर काम कर रहे थे उन्हें बिना किसी सूचना के निकाला जा रहा है और यह भी नहीं सोचा जा रहा है कि उनके परिवार कैसे पलंगे। पूरे जिला में IPH मंडल और उप मंडल कार्यालय में मंत्री के विधानसभा के लोगों को ही रखा जा रहा है। जोकि हमीरपुर के युवाओं से साथ सरासर धोखा है। कांग्रेस सेवादल ने कहा कि अगर इस गंदी राजनीति के खेल को बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस सेवा दल और युवा कांग्रेस हमीरपुर में संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी और आईपीएच मंत्री का घेराव किया जाएगा।</p>

<p>रजनीश ठाकुर ने कहा कि मैं इस बात से हैरान हूं की हमीरपुर के बीजेपी नेता इन सभी विषयों पर पूरी तरह मौन हैं। हालांकि इसमें भाजपा को स्थानीय नेताओं को आगे आकर मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए था। लेकिन मंत्री से इतना डर भाजपा के नेताओं को है कि कोई कुछ बोलने के लिए आगे नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि अब आईपीएच विभाग में कॉन्ट्रैक्ट को बंद कर कर सीधी भर्ती का फार्मूला लिया गया है। लेकिन उसमें भी पंचायत के लोगों को शामिल नहीं किया जा रहा और सीधे ही अधिशासी अभियंता अपने माध्यमस से ही नियुक्तियां करेगा जो कि सरकार का निंदनीय कदम है। हालांकि होना यह चाहिए था कि जिस पंचायत में पद निकले हैं उसी पंचायत के लोगों को वहां पर नियुक्ति दी जानी चाहिए। लेकिन यहां पर भी मंत्री महोदय ने अपने लोगों को नौकरियां देने के चक्कर में इन लोगों को ही दरकिनार करवा दिया ।</p>

<p>अब तो यहां वाटर कैरियर जैसे छोटे-छोटे पदों की भर्तियों के लिए भी स्टेट लेवल का कैडर बना दिया गया है। हालांकि भर्तियों में भी डिस्ट्रिक्ट लेवल के कैडर होते हैं । उन्होंने कहा यह सरेआम धांधली बीजेपी के नेता कर रहे हैं जिस पर हमीरपुर जिला के सभी नेता मौन साधे हुए हैं। इस मौन का नतीजा भुगतने के लिए हमीरपुर की भाजपा को तैयार हो जाना चाहिए और 2022 के चुनावों में हमीरपुर की जनता इसका जवाब देगी।</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

1 hour ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को विस्तार सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है।…

2 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

2 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

3 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

3 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

4 hours ago