राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका को असंवैधानिक तरीके से तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने सड़कों पर बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । धरना प्रदर्शन में हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। मौके पर एसडीएम राकेश शर्मा, डीएसपी शेर सिंह ने पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया ।
आपको बता दें कि 28 अप्रैल को भरेड़ी स्कूल के साइंस लैब का शिलान्यास पट्टिका को तोड़े जाने के मामले में कांग्रेस ने भोरंज थाना में FIR दर्ज करवाई और कार्यवाही ना होने पर पुलिस प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने सरकार और पुलिस प्रशासन को चेताया कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि FIR दर्ज कर ली गई है और आगामी कार्यवाही की जा रही है। सुरेश कुमार ने कहा कि जो विधायिका द्वारा शिलान्यास की पटिका लगाई गई है वह बास्केटबॉल मैदान पिछले 15 सालों से बना हुआ है तो वहां पर पर पटिका लगाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
एसडीएम भोरंज राकेश कुमार ने कहा कि शिलान्यास पटिटका के संदर्भ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है और सारी स्थिति को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास पटिटका सांइस भवन में लगाई जा चुकी है और लोगों की मांग थी कि पटिटका को तोड़कर क्यों लगाया गया है जिसकी पूरी छानबीन पुलिस कर रही है और एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।