टोणी देवी के मंदिर परिसर में सुजानपुर मंडल के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सुजानपुर भाजपा मंडल के सदस्यों को प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में टिप्स दिए गए । कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भाजपा सदस्यों को जानकारी मुहैया करवाई गई।
वहीं, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा में राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने पर कडी निंदा जाहिर की। उन्होंने कहा कि सत्र में विषयों पर चर्चा होती है इसलिए सत्र में सभी शान्तिपूर्ण ढंग से अपनी बात को रखते हैं लेकिन जो कल घटित हुआ वो निन्दनीय है राज्यपाल का रास्ता रोकने का अर्थ संविधान का रास्ता रोकना है। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं को अपने किए पर पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने जोश में क्या कर डाला इसलिए धूमल ने नेताओं से आग्रह किया है कि इस व्यवहार को लेकर मांफी मांगनी चाहिए।
पांच राज्यों में चुनाव के शंखनाद पर धूमल ने दावा किया कि पांचों राज्यों में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी और पांचों राज्यों में शानदार प्रदर्षन रहेगा क्योंकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एक समान से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में डटा है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने पश्चिमी बंगाल में हुए लाठी चार्ज की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार होता है। सभी नेताओं को अपनी बात जनता तक पहुंचानी चाहिए उसी के आधार पर जनता अपना मद प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे पर लाठियां चलाकर ओर बम चलाकर कुछ भी हासिल नहीं होगा।