समाचार फर्स्ट की ख़बर के बाद विधानसभा डिप्टी स्पीकर को सरकारी मकान अलॉट हो चुका है। अब डिप्टी स्पीकर को होटलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। समाचार फर्स्ट ने सबसे पहले ख़बर को स्ट्राइक किया था कि डिप्टी स्पीकर मकान ना मिलने पर नाराज़ चल रहे हैं और इस्तीफे तक की धमकी दे रहे हैं।
लेकिन, ख़बर के तुरंत बाद ही डिप्टी स्पीकर को मकान अलॉट हो गया। वहीं, अभी कई विधायक और मंत्री को मकान अलॉट मिलना बाकी है। ग़ौरतलब है कि सरकार बने 2 महीने से ज्यादा का वक़्त हो चुका है, लेकिन अभी तक कई नेताओं-मंत्रियों को मकान नहीं मिले।