हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व विधायक आत्मा राम का निधन हो गया है। आत्मा राम राजगीर क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रहे हैं और 4 बार विधायक की कुर्सी पर राज कर चुके हैं। 2012 के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने जयसिंहपुर से टिकट दिया था लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव पट्टी में किया गया।
उनके निधन पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनके जाने से पार्टी को बहुत क्षति हुई है, उस क्षति की भरपाई कभी भविष्य में नहीं हो सकती। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम, धूमल सहित तमाम नेताओं ने उनकी मौत पर शोक व्यक्ति किया और उनकी आत्मा की शांति की प्राथना की।