बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में बंदरों की समस्या का मुद्दा बड़ी जोरों-शोरों से उठा। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के विधायकों ने इस पर सुझाव दिए और बंदरों की मारने या सोलर फैंसिंग की मांग उठाई। इसी बीच हमीरपुर के बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने अजीब सुझाव दिया जिसे सुनकर सब चौंक लगे।
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बंदरों की समस्या को हल करने के लिए चीन या कहीं ओर से ऐसे लोग लाए जाएं जो बंदरों को खा जाते है। हालांकि, इस सुझाव पर किसी विधायक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनका ये सुझाव मीडिया रिपोर्ट्स में आ गया।
ग़ौरतलब है कि राजधानी में बंदरों की समस्या काफी समय से चली आ रही है। पिछली सरकार से लेकर निगम भी इस समस्या का हल निकालने में नाकाम रहा है। कई बागवानों ने बंदरों से त्रस्त होकर ख़ेती छोड़ दी है और हर साल बंदरों की वजह से फसल में करोड़ों का नुक्सान होता है। अब तक ये बंदर 674 का अपना शिकार बना चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा ना तो सरकार के पास है और ना ही निगम के पास।