हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 20 सितंबर को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. वहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण देंगे. इसके अतिरिक्त सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र के 1.60 लाख लोगों को जनजातीय का दर्जा दिए जाने के लिए धन्यवाद करेंगे. संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजाति दर्जा दिए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी आभार प्रकट करेंगे.
मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में युवा रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री उनसे एम्स का उद्घाटन करने के लिए समय देने का आग्रह करेंगे. इसके अतिरिक्त चंबा जिला का दौरा करने का भी आग्रह करेंगे. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी के ज्यादा से ज्यादा दौरे करवाने का प्रयास कर रही है, ताकि चुनाव में इसका फायदा मिल सके.