मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के हरोली बाथू में एक पटाखा फैक्टरी में हुए अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत प्रदान करने तथा दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने इस दुःखद हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की और पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को विशेष संदेशवाहक के माध्यम से 15-15 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार ऊना अस्पताल में भर्ती तीन घायलों को 5-5 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच मंडलायुक्त के माध्यम से करने और उन्हें एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवैध पटाखा फैक्टरी को किराए पर भूमि देने के मामले की भी जांच की जाएगी। जय राम ठाकुर ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति तथा पीड़ित परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जताई संवेदनाएं
अनुराग ठाकुर ने कहा ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के ऊना ज़िले के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में पटाखा फ़ैक्ट्री में आग लगने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिवार जनों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगा हुआ है। स्थिति पर पूरी गम्भीरता के साथ नज़र रखी जा रही है। दुर्घटना में घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले ऐसी मेरी कामना है। प्रभु हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।’
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…