Follow Us:

3 अगस्त होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

पी.चंद |

हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि 3 अगस्त निर्धारित की गई है.बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. इससे पहले कैबिनेट बैठक 28 जुलाई को आयोजित की गई थी. जिसमें कोरोना के मामलों में आई बढ़ौतरी को देखते हुए सरकार ने हिमाचल के सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था.

इसके साथ ही हिमाचल में प्रवेश के लिए प्रदेश सरकार ने फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की शर्त लागू कर दी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार प्रदेश में होने वाली सभी तरह की अंतरराज्यीय आवाजाही पर निगरानी सरकार रखेगी. इसके लिए कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण दर्ज कराना होगा. माल वाहनों की आवाजाही पर यह शर्त लागू नहीं होगी.

वहीं, दैनिक और वीकेंड में आवाजाही करने वालों को कोविड नियम में सहूलियत मिलेगी. उन्हें आरटीपीसीआर/रैट नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त में छूट रहेगी. हालांकि, उन्हें 72 घंटे के भीतर हिमाचल में प्रवेश करना होगा. पेरेंट्स के साथ आने वाले बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल में छूट दी जाएगी.