शनिवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार हो रहा है। समाचार फर्स्ट को सूत्रों से ख़बर मिली है कि हिमाचल प्रदेश से किसी गैर-सांसद को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोदी कैबिनेट का कौन बीजेपी नेता हिस्सा बनने वाला है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह का इस बात पर जोर है कि किसी हिमाचली नेता को कैबिनेट में जगह दी जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले अनुराग ठाकुर और उनके पिता प्रेम कुमार धूमल में से किसी एक के कैबिनेट में शामिल होने के कयास लग चुके हैं। लेकिन, जो नई बात निकलकर सामने आ रही है…उसमें किसी की भी लॉटरी निकल सकती है।
दरअसल, चुनावी माहौल को देखते हुए शाह और मोदी की सोच है कि हिमाचल को कैबिनेट में तरजीह दी जाए। इसी के मद्देनज़र कैबिनेट विस्तार में हिमाचल के तरफ से एक अघोषित कोटा पक्का किया गया है। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही हिमाचल के बीजेपी नेताओं की भी इस ओर ध्यान है कि कौन उनके बीच से मंत्री बनेगा…।