पॉलिटिक्स

10 अक्टूबर को RS बाली करेंगे रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, ये रहेगा रोडमैप

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी. इस यात्रा का नेतृत्व नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली करेंगे. दूसरे चरण की रोजगार संघर्ष यात्रा 10 व 11 अक्टूबर को बेरोजगार संघर्ष यात्रा निम्नलिखित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी. जिसमें आपकी भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए आप कार्यक्रम अनुसार इसमें हिस्सा लेकर यात्रा को कामयाब बनाएं व युवाओं के मनोबल को बढ़ाएं.

बता दें कि ये यात्रा सुबह 9:00 बजे कछियारी से शुरू होते हुए 9:30 बजे ग्राम पंचायत सदरपुर 9:45 बजे ठान पुरी चौक 10:00 बजे 53 मील रजियाना10:10 रोंखर 10:20 सेराथाना 10:30 धलू पटियालकड 10:35 कडाहपुरा रिन 10:40 योल 10: 50 टंग नरवाना 11:00 रमेहड 11: 10 सिहुड 11:20 बलधर 11: 30 कायस्थबाडी 11:30 कबाड़ी 11:40 चाहडी मुहालकड 11:50 धोबखाल 12:00 बजे पठियार 12:15 अपरली मझेटली 12:30 मला 12:40 अम्बाडी 12:50 हटवास 01: 00 बजे ओबीसी भवन लंच 03:00 बजे नगरोटा शहर 04: 00 ठारू 04:10 बड़ोह रोड़ ग्राम पंचायत सुनेहड 04:20 समलोटी 04:25 रड 04 30 निहारगलू 04: 40 प्लाहचक्लू 04: 50 छुघेरा 05:00 सरोतरी 05:10 बडोह 06: 00 दनोआ 06: 10 खरटू 06: 15 दूहडू 06: 20 घीन 06:30 बालुगलोआ 07:30 ज्वालाजी पूजा अर्चना रात्रि ठहराव 11 अक्टूबर 2022 सुबह नादौन, हमीरपुर, सुजानपुर, आलमपुर, थुरल, मारंडा व पालमपुर तक जाएगी उसके बाद ये यात्रा वापिस नगरोटा बगवां लौटेगी.

वहीं, इस रोजगार संघर्ष यात्रा को लेकर आरएस बाली ने कहा कि इस रोजगार संघर्ष यात्रा निकालने का मकसद प्रदेश सरकार को बेरोजगार युवाओं का दर्द दिखाना है. कांग्रेस ने जो गारंटिया दी हैं उन्हें जनता ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विकास पुरूष जीएस बाली के प्रयत्नों से कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया था उसी तरह पार्टी सत्ता में आने के बाद बेरोजगार को नौकरियां के अतिरिक्त सभी लाभ देगी. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि 2012 में उनके पिता ने पहली रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली थी. वह हर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा लेकर गए थे और लोगों ने पूरा समर्थन दिया था.

आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य करवाने में जयराम सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और अपने कार्यकाल की नाकामियों को छुपाने के लिए जनता को भ्रमित कर रही है. वहीं, आरएस बाली ने कहा कि टिकटों को लेकर कांग्रेस एकजुटता के साथ एक-एक विधासनसभा में सबसे बेहतर उम्मीदवार देने के लिए काम कर रही है. भाजपा सरकार के प्रति लोगों का रोष कांग्रेस को रिकार्ड बहुमत से सत्ता में लाएगा.

वहीं, आरएस बाली ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान भाजपा द्वारा लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखा गुमराह करते हुए झूठ का सहारा लेते हुए सत्ता तो प्राप्त कर ली. लेकिन मौजूदा समय में लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और इस बार कांग्रेस हित में वोट डालने का मन बना लिया है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार का बनना तय है तथा उस सत्ता में नगरोटा बगवां की भी भागीदारी आम जनता के सहयोग से पूर्ण होगी.

Vikas

Recent Posts

2025 के शुभ विवाह मुहूर्त: कौन-से महीने हैं खास?

Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…

53 minutes ago

शनिवार का राशिफल: मेष से मीन तक, जानें आज का दिन कैसा रहेगा।

Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…

1 hour ago

ध्रोबिया में सड़क निर्माण से खुशी की लहर, पूर्व विधायक काकू ने दिया विकास का संदेश

Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…

15 hours ago

पर्यटन निगम को राहत: 31 मार्च तक खुले रहेंगे 9 होटल, हाईकोर्ट का फैसला

High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…

16 hours ago

एनसीसी दिवस: धर्मशाला कॉलेज में 75 यूनिट रक्तदान, नशा मुक्ति का संदेश

NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…

17 hours ago

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

17 hours ago