Follow Us:

कैबिनेट: प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं रद्द, बसें चलाने पर नहीं बनी बात

पी. चंद |

सीबीएसई द्वारा 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के बाद हिमाचल सरकार ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं अब नहीं होगी। शनिवार को दोपहर बाद हुई कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस तरह सीबीएसई ने 12वीं के बच्चों को प्रमोट करने का शेड्यूल बनाया होगा और केंद्र सरकार की तर्ज पर चलेंगे। स्कूल भी अभी तक फिलहाल बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

इसके साथ ही बैठक में बसें चलाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई लेकिन कोई सहमित नहीं बन पाई। 7 जून तक जो कोरोना कर्फ्यू लगा है उसे भी 14 तक बढ़ाया गया है जबकि कोरोना कर्फ्यू ढील की टाइमिंग भी पहले की तरह रहेगी। बैठक में कोरोना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसके बाद ये फैसले लिए गए हैं। बैठक में भाजपा विधायक नरेंद्र बराग्टा के निधन पर 2 मिनट का मौन रख़कर शोक भी प्रकट किया गया।