Follow Us:

‘मास्टरों पर टिप्पणी करना अशोभनीय, माफ़ी मांगे मुकेश अग्निहोत्री’

रविंद्र, ऊना |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री के मास्टर को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। ऊना में बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मास्टर एक ऐसा व्यक्ति है, जिसकी वज़ह से आज मैं यहां पहुंचा हूं। अग़र गुरू का योगदान न होता तो हम यहां नहीं होते। लेकिन अग्निहोत्री को समझना चाहिए कि इस तरह की टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से चाहूंगा कि गुरू जन का अपमान बर्दाश के योग्य नहीं हो। यह भारत की संस्कृति है और इसको जिंदा रखने में गुरू का बहुमूल्य योगदान है। जो टिप्पणी अग्निहोत्री ने की है उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हमारा अनूसुचित जाति के प्रति आदर भाव है। लेकिन उनके लिए क्या शब्द इस्तेमाल किया है कि कोई धोबी रखा है। मैं मानता हूं कि यह अपमान का विषय है। सभी सामान है और नेता विपक्ष की इस टिप्पणी की मैं निंदा करता हूं।

'गुरू ही है सीसीटीवी'

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू ही परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की क्या जरूरत पड़ गई। जरूरत है तो हमें आत्ममंथन करने की है।  एक समय था जब सीसीटीवी कैमरों की बात तक नहीं होती थी। मुझे प्रसन्नता है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश अन्य राज्यों से आगे हैं, जिसमें सभी का सहयोग रहा है।