Follow Us:

शिमला में बढ़ी पानी की मात्रा, डिस्ट्रीब्यूशन में भी आया सुधार

पी. चंद |

शिमला में पानी की किल्लत के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आए दिन अधिकारियों से समीक्षा बैठक ले रहे हैं। सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक की, जिसमें सामने आया कि शिमला में आज पानी की मात्रा 37.01 एमएलडी रही, जिसे कायदे से डिस्ट्रीब्यूट किया गया।

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित जगहों पर सोमवार को पानी दिया गया है। मंगलवार को भी कुछ जगहों पर पानी दिया जाएगा, जिससे सभी जगहों पर पानी की किल्लत से कुछ हद तक राहत मिल रही है। वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्धारित समय सारणी के अन्तर्गत जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पानी के लीकेज़ पर नजर रखने के भी निर्देश दिए।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

ग़ौरतलब है कि पिछले 2 दिनों में पानी की मात्रा में कुछ बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते शिमला में कंडिशन कुछ हद तक कंट्रोल हुई है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में भी लोगों को परेशानी से राहत मिल सकेगी।